भारतीय जनता पार्टी जिला शिवपुरी के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री जसवंत जाटव ने किया पदभार ग्रहण


शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी जिला शिवपुरी के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री जसवंत जाटव का पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह भाजपा कार्यालय कोठी नंबर 01 पर भव्य रूप से संपन्न हुआ।

इस गरिमामय कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने श्री जाटव को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं और संगठन को और मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया।

इस उन्होंने कहा कि श्री जाटव के नेतृत्व में शिवपुरी जिला संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा और पार्टी को एक नई दिशा प्रदान करेगा।

समारोह के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश का माहौल देखा गया। कार्यक्रम का संचालन पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता द्वारा किया गया। समापन पर सभी ने एकजुट होकर पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post