शिवपुरी / / राष्ट्रीय पत्रिका प्रान्ति इंडिया द्वारा विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर वाराणसी के पराड़कर स्मृति पत्रकार भवन में डॉ लेखराज शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ कोशिका श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित एक भव्य समारोह में शिवपुरी के वरिष्ठ साहित्यकार इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना को माला, शॉल, राष्ट्रीय प्रतीक अशोक चिह्न एवं प्रान्ति इंडिया साहित्य सम्मान 2025 के सम्मान पत्र के साथ सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर अवधेश सक्सेना ने अपनी हिंदी दिवस पर लिखी हुई श्रेष्ठ कविता का वाचन भी किया जिसे उपस्थित श्रोताओं द्वारा सराहा गया । अवधेश सक्सेना द्वारा अपनी लिखी पुस्तक हज़ारों सवाल आयोजक संस्था के प्रमुख ए के प्रसाद को उपहार स्वरूप सप्रेम भेंट की । इस उपलब्धि पर शिवपुरी के साहित्यकारों ने वरिष्ठ साहित्यकार अवधेश सक्सेना को बधाई और शुभकामनाएँ दीं हैं ।