थाना गोवर्धन पुलिस ने 10,000 के इनामी बदमाश को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार

 


शिवपुरी। थाना गोवर्धन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10,000 रुपये के इनामी फरार आरोपी प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देशी कट्टा और तीन जिंदा राउंड बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, प्रमोद सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर विभिन्न संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी। गुप्त सूचना के आधार पर थाना गोवर्धन पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया और एक सुनियोजित रणनीति के तहत आरोपी को धर दबोचा।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जिससे उसकी आपराधिक मंशा का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है। अपराधियों पर इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

इस सफलता के बाद स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post