*प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला चिकित्सालय में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन*
आज वैश्य महासम्मेलन जिला शिवपुरी द्वारा वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक आदरणीय नानाजी की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 11 यूनिट रक्तदान किया गया। पूरे मध्यप्रदेश में नाना जी की पुण्यतिथि पर युवा इकाई के तत्वाधान में 8 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है जिसमें हजारों यूनिट रक्तदान किया जाता है। इसी तारतम्य में शिवपुरी के जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आज वैश्य महासम्मेलन शिवपुरी द्वारा रक्तदान शिविर में 11यूनिट रक्तदान किया गया।
रक्तदाताओं में मुख्य रूप से महिला इकाई संभाग प्रभारी डॉक्टर रश्मि गुप्ता, युवा इकाई संभाग प्रभारी दुर्गेश गुप्ता के पुत्र दीप गुप्ता, प्रचार मंत्री अल्पेश जैन सुधाश्री, जिला मंत्री ऋतिक गर्ग, जिला मंत्री महिला रूपाली खंडेलवाल, मनोज जैन कंवेसर्स, देवेंद्र नक्षत्र, कृष्ण जी, सुषमा जी, बलवीर, गौरीशंकर, सहित अन्य वैश्य बंधु शामिल रहे। सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा, युवा इकाई संभाग प्रभारी दुर्गेश गुप्ता, महिला इकाई संभाग प्रभारी डॉ रश्मि गुप्ता, महिला इकाई संभागीय अध्यक्ष ज्योति डेंगरे, संभागीय मीडिया प्रभारी रंजीत गुप्ता, जिला अध्यक्ष शिवपुरी सिंघई अजीत जैन, युवा इकाई जिला अध्यक्ष लवलेश जैन चीनू, महिला इकाई जिला अध्यक्ष रेखा अग्रवाल, कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, जिला महामंत्री कमलेश बंसल, जिला महामंत्री हिमांशु अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश जैन राजू प्रेम स्वीट्स, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरुण अग्रवाल, उपाध्यक्ष संतोष जैन,भीकम चंद जैन, प्रचार मंत्री अल्पेश जैन, तहसील अध्यक्ष महिला इकाई शीला मित्तल, तहसील प्रभारी महिला इकाई बबीता अग्रवाल, जिला मंत्री महिला रूपाली खंडेलवाल, सहित अनेक वैश्य बंधु कार्यक्रम में उपस्थित रहे।