शिवपुरी में 8 फरवरी को लगेगा जन समस्या निवारण शिविर प्रभारी मंत्री ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा


Shivpuri/-

शिवपुरी में 8 फरवरी को जन समस्या निवारण शिविर लगेगा। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिविर में शामिल होंगे और आमजन की समस्याएं सुनेंगे  यह जन समस्या निवारण शिविर मानस भवन में लगेगा।


 गुरुवार को ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी जिले के भ्रमण पर आए और कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मानस भवन पहुंचकर जन समस्या निवारण शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शिविर में जो लोग आवेदन लेकर आयेंगे, उनके आवेदन दर्ज किए जाएं और समय पर निराकरण किया जाए। ऐसी व्यवस्थाएं रहें कि नागरिकों को समस्या ना हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post