शिवपुरी में 80 लाख की सनसनीखेज चोरी का पर्दाफाश: स्कूल संचालक के घर से उड़ा था माल, 5 गिरफ्तार, 6 अब भी फरार


फिजीकल पुलिस की बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड ड्राइवर समेत गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, पारधी गैंग के 6 आरोपी अब भी फरार

शिवपुरी। शहर में 2 फरवरी की रात हुई 80 लाख की सनसनीखेज चोरी का खुलासा करते हुए फिजीकल थाना पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 6 अन्य फरार हैं। फरार आरोपियों में गुना के कुख्यात पारधी गिरोह के सदस्य शामिल हैं, जिनमें से तीन के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में चोरी का माल, नकदी, सोने-चांदी के जेवरात और वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ियां जब्त की हैं।

ड्राइवर निकला मास्टरमाइंड, अंदर की जानकारी देकर रची साजिश

घटना हुसैन टेकरी के सामने रहने वाले ईस्टर्न पब्लिक स्कूल के संचालक सुबोध अरोरा के घर हुई थी। वारदात के समय पूरा परिवार शादी समारोह में ओरछा गया हुआ था। पुलिस की जांच में सामने आया कि स्कूल में ड्राइवर के रूप में काम करने वाला जुझार सिंह ही इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड था। उसने अपने साथी पवन चौहान मोंगिया, जीतू उर्फ जितेंद्र आदिवासी, विनोद गुर्जर और कुलदीप सिंह तोमर के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई और इसके लिए गुना से 6 पारधी बदमाशों को बुलाया।

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

गिरफ्तार आरोपी जुझार सिंह को पता था कि सुबोध अरोरा का परिवार 1 फरवरी से शादी के लिए ओरछा गया हुआ है। उसने अपने साथियों के साथ पहले घर की रेकी की और फिर 2 फरवरी की रात मौका देखकर चोरी को अंजाम दिया। चोरी किए गए माल को छिपाने के लिए उन्होंने एक ईको एंबुलेंस और दो मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल किया

यह सामान बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवर, नकदी और चोरी में इस्तेमाल किए गए वाहन बरामद किए हैं।

  • जुझार सिंह के पास से: सोने जैसी धातु के झुमके, चांदी जैसी धातु की कटोरी और चम्मच, नग लगे सोने जैसी धातु का कड़ा, एक एक्टिवा स्कूटी (MP33 ZE 7726)
  • जीतू उर्फ जितेंद्र के पास से: सोने जैसी धातु की चेन, कान के टॉप्स, चांदी जैसी धातु की कटोरी
  • पवन चौहान मोंगिया के पास से: मोती और नग जड़ा पैडल, चांदी जैसी धातु की कटोरी व चम्मच, सोने जैसी धातु का कड़ा, ताला तोड़ने के औजार और बाइक (MP33 MS 2369)
  • कुलदीप सिंह तोमर के पास से: नग जड़ा हार, चांदी जैसी धातु का हार, ईको एंबुलेंस (MP30 C 6635)
  • विनोद गुर्जर के पास से: सोने जैसी धातु के झुमके, चांदी जैसी धातु का ब्रेसलेट, बाइक (MP33 MN 7873)

फरार आरोपियों की तलाश जारी

फरार आरोपियों में गुना के कुख्यात पारधी गैंग के 6 सदस्य शामिल हैं, जिनमें से संतोष पारधी, लखन पारधी और सुरजन पारधी के नाम सामने आए हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।

पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता

चोरी के इस बड़े मामले का खुलासा करने में फिजीकल थाना प्रभारी नवीन यादव, कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़, देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव, सायबर सेल प्रभारी धर्मेंद्र, सतनवाड़ा थाना प्रभारी सुनील सिंह राजपूत सहित पुलिस की विशेष टीम की अहम भूमिका रही।

एएसपी ने कहा— जल्‍द पकड़े जाएंगे फरार आरोपी

पत्रकारवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह था, जिसने बड़े सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेगी।

नागरिकों ने पुलिस की कार्रवाई को सराहा

शहर में इतनी बड़ी चोरी का खुलासा होने से नागरिकों ने पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई की सराहना की। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की मुस्तैदी से अपराधियों पर लगाम लग रही है, जिससे शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post