शिवपुरी/ शिवपुरी में ईमानदारी की मिसाल कई मर्तबा सामने आ जाती है।बीते रोज अभिषेक सिंह परमार(नीरू तोमर)का पर्स गिर गया था जिसमे काफी नगदी ,एटीएम,आवश्यक दस्ताबेज,खाली चेक थे जिसकी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक हुई।
पोस्ट देखकर महादेव गली (बेंड बाली गली)में चाय की दुकान चलाने बाले ईमानदार युवक राहुल यादव ने फोन पर पर्स मिलने की सूचना अभिषेक को दी और कहा कि किसी अनाम व्यक्ति को मिला था जिसने उसकी दुकान पर दे दिया था।आपका पर्स सुरक्षित है ।
आज अभिषेक को राहुल ने ईमानदारी का परिचय देते हुये सम्पूर्ण सामग्री सहित पर्स सुपुर्द कर दिया। सज्जनता की मिसाल पेश करने वाले भाई राहुल यादव सहित उस अज्ञात-अनाम ईमानदार सज्जन का भी बहुत बहुत धन्यवाद एवं सोशल मीडिया के जागरूक पहरुओं का भी आभार जिन्होंने इसकी सूचना अपनी जिम्मेदारी निभाते हुये तुरंत वायरल की।
पुनः धन्यवाद भाई राहुल व अनाम सज्जन,धन्यवाद सोशल मीडिया...!
"हमे गर्व है अपने शहर की ईमानदारी पर...!!
-: सादर धन्यवाद..:-
🙏अभिषेक सिंह परमार🙏
(नीरू तोमर)
📲9406977900
📲7999881392(बृजेश तोमर)
👉(कृपया ईमानदारी की इस मिसाल को वायरल कीजिये तांकि किसी अन्य को प्रेरणा मिले...)