प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संगठन ने लुकवासा में धूमधाम से निकाली शिव शोभायात्रा



Vedio 

शिवपुरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा नगर में भव्य एवं श्रद्धामय वातावरण में परमपिता शिव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के माध्यम से नगरवासियों को आध्यात्मिक जागरूकता के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का संदेश दिया गया।

शोभायात्रा का शुभारंभ शिवपुरी केंद्र प्रभारी बीके शबनम, संचालिका बीके पूजा, बीके सोनिया, बीके राखी, बीके सरोज एवं बीके श्यामा बाई द्वारा शिव ध्वज फहराने और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान शिव जयंती का उल्लासमय उत्सव मनाया गया।



कार्यक्रम की शुरुआत पवन रघुवंशी के निवास से हुई और समापन दीपक रघुवंशी की प्लास्टिक फैक्ट्री पर हुआ। शोभायात्रा में बीके बहनों और भाइयों ने पूरे उमंग-उत्साह के साथ भाग लिया। डीजे की मधुर धुनों पर शिव भजनों के साथ नगर में भक्तिमय माहौल बना रहा।



यात्रा में  अशोक नगर, गुना, देवास आदि शहरों से पधारे सेवादार एवं उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक संदेश देने के साथ-साथ नशामुक्ति, सदाचार एवं नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक किया गया। शोभायात्रा के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण कर परमात्मा शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया।



नगरवासियों ने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे आध्यात्मिक जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post