शिवपुरी। समाज को संगठित और सशक्त बनाने की दिशा में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज एवं अग्रवाल मित्र मंडल ने एक अनूठी पहल करते हुए मासिक परिचय सम्मेलन की शुरुआत की, जिसका भव्य शुभारंभ रविवार को स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला की तीसरी मंजिल पर हुआ। इस आयोजन की सबसे खास बात यह रही कि पहले ही परिचय सम्मेलन में एक जोड़ा तय हो गया, जिससे समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई और इस अभिनव प्रयास की हर ओर सराहना हो रही है।
कार्यक्रम के दौरान युवक-युवती परिचय स्मारिका का भी विमोचन किया गया, जिसमें 400 से अधिक विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय प्रकाशित किए गए हैं। इस स्मारिका को तैयार करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अग्रवाल समाज के कोषाध्यक्ष मथुरा प्रसाद गुप्ता ने संभाली। समाज के वरिष्ठजनों एवं पदाधिकारियों ने मंच से इस प्रयास को सराहा और इसे समाज की भावी पीढ़ी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
पहले ही सम्मेलन में बना जोड़ा, समाज में उत्साह का माहौल
इस कार्यक्रम की विशेषता तब और बढ़ गई जब मंच से परिचय देने के दौरान ही राकेश कुमार जैन (पुत्र सतीश कुमार जैन) और कु. खुशबु गुप्ता (पुत्री कैलाश नारायण गुप्ता, शिवपुरी) का विवाह संबंध तय हो गया। यह खबर फैलते ही पूरे समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस शुभ अवसर पर मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता (तिघरी वाले) ने जोड़े के परिजनों को ₹11,000 की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप भेंट की, वहीं महामंत्री विकास गोयल ने भी ₹2,100 की राशि उपहार में प्रदान की।
मासिक परिचय सम्मेलन : हर माह तीसरे रविवार को होगा आयोजन
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज एवं अग्रवाल मित्र मंडल के संयुक्त प्रयास से अब हर महीने के तीसरे रविवार को यह मासिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिससे समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों को एक आदर्श मंच मिलेगा। इस पहल से समाज के कई परिवारों को योग्य रिश्ते खोजने में मदद मिलेगी और सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा मिलेगा।
वरिष्ठजनों और पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस ऐतिहासिक आयोजन में मंच पर समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—
- मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता
- महामंत्री विकास गोयल
- उपाध्यक्ष विनोद गर्ग
- कोषाध्यक्ष मथुरा प्रसाद गुप्ता
- महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता
- महिला उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू गोयल
- महामंत्री दीपा बंसल
- सहमंत्री रीना जैन
साथ ही, अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, महामंत्री सीताराम अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष सूरज प्रसाद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हरिकृष्ण अग्रवाल, सह सचिव अशोक सिंघल, कार्यालय सचिव कृष्णा राम बंसल एवं अन्य समाजसेवी सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समारोह में गरिमामयी मंच संचालन
इस कार्यक्रम का मंच संचालन गणेश गुप्ता, समर्थ गुप्ता एवं दीपा बंसल ने संयुक्त रूप से किया, जिन्होंने अपनी प्रभावशाली शैली से आयोजन को विशेष बना दिया।
समाज में नई ऊर्जा और सकारात्मक बदलाव की पहल
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज और अग्रवाल मित्र मंडल का यह प्रयास समाज के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। हर महीने इस आयोजन से समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों को उचित जीवनसाथी खोजने में सहायता मिलेगी और समाज में आपसी समरसता और मजबूती आएगी।
इस पहल की समाज के सभी वर्गों ने मुक्त कंठ से सराहना की और इसे समाज के नव निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।