जमीन पर गिरते ही, धू-धू कर जला सेना का फाइटर जेट



*ग्वालियर से भरी थी उड़ान*


*प्लेन में 2 पायलट थे सवार, दोनों ही सुरक्षित*


 शिवपुरी के करैरा में बड़ा हादसा हो गया है यहां एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश हो गया । इसके बाद भीषण आग लग गई है। इंजन में आग लगते ही पायलट ने पैराशूट की मदद से छलांग लगा दी है, प्लेन में 2 पायलट सवार थे, मौके पर राहत और बचाव के लिए पुलिस की टीम पहुंच गई है। पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई है।



यह पूरा मामला करैरा की सुनारी पुलिस चौकी क्षेत्र के दहरेटा सानी गांव का है। यहा उड़ान भरने के बाद फाइटर जेट क्रैश हुआ है। यह मिराज फाइटर जेट है। बताया जा रहा है कि फाइटर जेट ने ग्वालियर से उड़ान भरी थी। प्लेन गिरने के बाद वहां स्थानीय लोग पहुंच गए थे। लोगों ने तुरंत घायल पायलट की मदद की है। वहीं, मौके पर जांच के लिए एयरफोर्स के अधिकारी पहुंच रहे हैं।


बताया जा रहा है क्रैश प्लेन ट्विन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान है , जबकि यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post