शिवपुरी, 14 फरवरी 2025/ कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। संयुक्त कलेक्टर जे.पी.गुप्ता ने एसडीओपी करेरा और नायब तहसीलदार करेरा के साथ पहुंचकर अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही की है।
संयुक्त कलेक्टर जे.पी.गुप्ता ने बताया कि रेत, बजरी का अवैध परिवहन करते हुए 10 ट्रैक्टर ट्रॉली करेरा में टीला रोड से, एक ट्रैक्टर ट्रॉली सिरसौद थाना अमोला और एक ट्रैक्टर ट्रॉली पत्थर ओवर लोडिंग होने से जप्त कर थाने में रखवाए गए हैं। आगामी कार्यवाही हेतु खनिज शाखा को प्रकरण सौंपा गया है।