सर्किल जेल शिवपुरी में परिरूद्ध बंदी साक्षरता परीक्षा में हुए सम्मिलित

 



शिवपुरी, 17 फरवरी 2025/ 
सर्किल जेल शिवपुरी के परिरूद्ध बंदियों को साक्षर बनाये जाने हेतु गतदिवस उल्‍लास नवभारत साक्षरता परीक्षा शिक्षा विभाग शिवपुरी के जिला समन्‍वयक अधिकारी (डी.पी.सी.) दफेदार सिंह सिकरवार के नेतृत्‍व में सर्किल जेल शिवपुरी में आयोजित की गई। उक्‍त परीक्षा प्रातः 11 बजे प्रारंभ हुई जिसमें 23 बंदी सम्मिलित हुए।


आयोजित उल्‍लास नवभारत साक्षरता परीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग से ए.पी.सी. अतर सिंह राजौरिया, बी.ए.सी. अनुज गुप्‍ता, सी.ए.सी.सतीश वर्मा एवं उप जेल अधीक्षक दिलीप सिंह, सहायक जेल अधीक्षक सौरभ वर्मा तथा जेल शिक्षक रामगोपाल रायकवार उपस्थित रहें। इस अवसर पर दफेदार सिंह सिकरवार द्वारा साक्षरता की अनिवार्यता पर प्रकाश डालते हुये बंदियों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्‍साहित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post