शिवपुरी / / वरिष्ठ नागरिक एवं पेंसनर्स संघ मध्यप्रदेश की एक बैठक श्री विजय सिंह मौर्य प्रांतीय उपाध्यक्ष के निवास पर आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता इंदौर से पधारे प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने की ।
बैठक में विजय सिंह मौर्य उपप्राताध्यक्ष, इंजी. अवधेश सक्सेना संभागीय महामंत्री, बृजमोहन सोनी सेवानिवृत्त मैनेजर एस बी आई, ओ पी शिवहरे सेवानिवृत् एस डी ओ बीएस एन एल, रामजीलाल कदम, रामस्वरूप श्रीवास्तव, माणिक चन्द्र अहीरवार, राजेश कुमार पचौरी, राम स्वरूप नरवरिया, के ऐल राय सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर, हरि शंकर कुशवाह, ओम प्रकाश जमादार, मुन्ना ख़ान, कैलाश भार्गव,, लक्ष्मी राम,कैलाश नरवरिया, हर प्रसाद राजे जाटव आदि उपस्थित थे । कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई कि पेंशनर को दिये जाने वाले भत्तों के लिए छत्तीसगढ़ की सहमति लेने की नियम विरुद्ध प्रक्रिया को समाप्त करने के लिए संघ के प्रांताध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार दुबे द्वारा जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है, अन्य राज्यों में इस तरह की कोई सहमति नहीं ली जाती मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने ये परंपरा डाल दी थी जबकि धारा 49 और इसकी शेड्यूल 6 में इस तरह की कोई शर्त नहीं है । कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस संघ में 60 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्ति सदस्य बन सकते हैं । संघ की ओर से आयुष्मान योजना में सभी वरिष्ठ जनों को शामिल करने और रेल किराए में वरिष्ठ जनों को छूट के लिए माँग पत्र कलेक्टर को सौंपा जाएगा । इस अवसर पर उप प्रांताध्यक्ष विजय सिंह मौर्य एवं ज़िला अध्यक्ष रामस्वरूप नरवरिया का भी स्वागत किया गया ।