शिवपुरी / / मध्य प्रदेश लेखक संघ शिवपुरी द्वारा दुर्गा मठ में आयोजित होली मिलन समारोह में शिवपुरी के साहित्यकारों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली एवं रंग पंचमी की शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया । मध्य प्रदेश लेखक संघ शिवपुरी के अध्यक्ष डॉ महेंद्र अग्रवाल एवं सचिव राजकुमार चौहान के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ योगेन्द्र शुक्ल ने की, मुख्य अतिथि इंजी. अवधेश सक्सेना एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश मिश्रा ने मंच की शोभा बढ़ाई । श्याम बिहारी धाकड़ सरल ने सस्वर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की । मुख्य अतिथि इंजी. अवधेश सक्सेना ने अपने मुक्तक, जोगीरा और ग़ज़ल की प्रस्तुति दी उनके मुक्तक की पहली पंक्ति थी भूल कर बीता हुआ कल आज होली हम मनाएँ । अध्यक्ष डॉ शुक्ल ने होली का गीत सुनाया जबकि विशिष्ट अतिथि राकेश मिश्रा ने होली पर अपनी कुंडलियाँ सुनाईं । कवि विनय जैन नीरव, भगवान सिंह यादव, दिनेश वशिष्ठ, राकेश सिंह, राम कृष्ण मौर्य मयंक, महेश भार्गव मणि, डॉ मुकेश अनुरागी, राजकुमार चौहान, शरद गोस्वामी, श्रीमती कल्पना सिनोरिया, अजय जैन अविराम, राधेश्याम सोनी, राकेश भटनागर, शिवकुमार राय आदि कवियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करके कार्यक्रम को रंगीन कर दिया । आभार प्रदर्शन दिनेश वशिष्ठ ने किया एवं संचालन अपने चुटीले अन्दाज़ में बसंत श्रीवास्तव ने किया ।