शिवपुरी में भू-माफियाओं का गोरखधंधा: एक ही प्लॉट की 6 बार रजिस्ट्री, अवैध दुकानों की बिक्री की साजिश, कलेक्टर ने लगाया प्रतिबंध



शिवपुरी। शहर में इन दिनों भू-माफियाओं द्वारा प्रशासनिक मिलीभगत से अवैध रूप से जमीनों की खरीद-फरोख्त और कब्जे का खेल जारी है। ऐसा ही एक मामला पोहरी बायपास चौराहे पर सामने आया है, जहां सर्वे नंबर 175 मिन 7 की भूमि, जो ग्राम राजपुरा, शिवपुरी में स्थित है, को लक्ष्मण कुशवाहा द्वारा वर्ष 2017 में कन्हैया रावत को बेचा गया था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि उसी प्लॉट को विक्रेता और उनकी पत्नी मीना कुशवाहा ने अलग-अलग छह बार विभिन्न लोगों को बेच दिया।


मामले का खुलासा तब हुआ जब संजय शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा प्रशासनिक मिलीभगत से इस विवादित भूमि पर अवैध रूप से दुकानें बना ली गईं। इस पर पहले रजिस्ट्री धारक कन्हैया रावत ने विरोध दर्ज कराया, जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से इस जमीन पर क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी

छह साल से जारी है विवाद, प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल

इस मामले में विवाद पिछले छह वर्षों से जारी है। कुछ साल पहले मीना कुशवाहा ने प्रशासनिक दबाव के चलते टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दी थी, जिससे यह मामला सुर्खियों में आया था। हालांकि, प्रशासन ने उस समय किसी तरह स्थिति को संभाल लिया, लेकिन इसका कोई ठोस समाधान आज तक नहीं निकाला गया, न ही दोषियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई हुई



प्रशासन की बड़ी परीक्षा, आगे क्या होगी कार्रवाई?

शहर में कई स्थानों पर राजनीतिक संरक्षण में अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा और बिक्री की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस मामले में प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

सख्त चेतावनी:
यदि इस विवादित भूमि का कोई क्रय-विक्रय करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि इस जमीन से जुड़े किसी भी प्रकार के लेन-देन को अवैध माना जाएगा।







Post a Comment

Previous Post Next Post