शिवपुरी। शहर के प्रतिष्ठित सेंट जॉन्स पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बी०पी०एम० जय हिंद मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चार बार माननीय राष्ट्रपति द्वारा अलंकृत, रिटा० जेल अधीक्षक श्री व्ही०एस० मौर्य जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विद्यालय के संचालक श्री रामलखन धाकड़ गुरावल ने बताया कि परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री व्ही०एस० मौर्य जी ने कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल और प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने संस्कृत श्लोक –
"माता शत्रु पिता बैरी, येन वालो ना पाठिता।"
"ना शोभते सभा मध्ये, हंस मध्ये वकोयता।।"
का उल्लेख करते हुए कहा कि माता-पिता का सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना व्यक्ति अंधकार में है और शिक्षित समाज ही उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है।
इसके साथ ही, बी०पी०एम० जय हिंद मिशन के नेतृत्व में एवं पद्म भूषण कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लन जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 6 फरवरी को आयोजित होने वाली "पैदल तिरंगा एवं अमर जवान ज्योति यात्रा" में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संचालक श्री रामलखन धाकड़ गुरावल ने मुख्य अतिथि श्री व्ही०एस० मौर्य जी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सोनम वर्मा, उप प्राचार्य केशव सिंह धाकड़, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।