वैश्य महासम्मेलन जिला शिवपुरी द्वारा नववर्ष गुड़ी पड़वा बड़ी धूमधाम से मनाया गया।



 *चंदन कुमकुम का तिलक लगाकर दी हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं।* 



 वैश्य महासम्मेलन जिला शिवपुरी द्वारा हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082, गुड़ी पड़वा और वैश्य दिवस के शुभ अवसर पर 30 मार्च, रविवार को माधव चौक चौराहा पर शिवपुरी टॉकीज के आगे सभी आने जाने वाले नागरिकों को चंदन कुमकुम तिलक लगाकर हिंदू नववर्ष की शुभकामना दी एवं मिष्ठान वितरण किया गया।भारत माता की जय एवं वैश्य एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। जिससे भारतीय संस्कृति और परंपराओं का संदेश जन-जन तक पहुंच सके। वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल एवं संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुड़ी पड़वा वैश्य दिवस पर प्रदेश प्रमुख पूर्व गृह मंत्री माननीय उमाशंकर गुप्ता जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री सुधीर अग्रवाल जी के दिशा निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में सभी जिला इकाईयों द्वारा गुड़ी पड़वा वैश्य दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिला अध्यक्ष सिंघई अजीत जैन द्वारा सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। जिला महामंत्री कमलेश बंसल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।


 कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष सिंघई अजीत जैन, कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, जिला संगठन मंत्री सूरज जैन, जिला महामंत्री कमलेश बंसल, उपाध्यक्ष संतोष जैन, दिनेश जैन कल्लू भाई , कोषाध्यक्ष मनोज जैन अमोल, राजेंद्र जैन शिक्षक, धीरज जैन, मनोज जैन अलमारी, मुकेश जैन मगरोनी सहित अनेक वैश्य बंधु उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post