शिवपुरी। ग्वालियर-चंबल अंचल के गौरव और विकास के मसीहा, देश के यशस्वी केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया 8 अप्रैल को ग्वालियर से शिवपुरी आगमन पर पोहरी विधानसभा में प्रवेश करते ही ऐतिहासिक और भव्य स्वागत के साक्षी बनेंगे।
माधव टाइगर रिजर्व की सौग़ात, 50 करोड़ की सहकारी बैंक सहायता, ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी को हर दिन का संचालन, और शिवपुरी को एयरपोर्ट से जोड़ने जैसे अनेक उपहारों के लिए शिवपुरी की जनता के बीच श्रीमंत सिंधिया का अभिनंदन एक जनभावना बन चुका है।
स्वागत यात्रा होगी ऐतिहासिक – स्वागत मंच दर स्वागत मंच
मोहना बॉर्डर पर स्वागत की शुरुआत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केशव सिंह तोमर और पूर्व राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ द्वारा की जाएगी।
सिकरवार होटल मोहना पर नीरज सिंह तोमर के नेतृत्व में युवाओं का जोश से लबरेज आतिशी स्वागत होगा।
खादी मोड़, गुरावल फाटक, भानगण, कालोंथरा फाटक, बम्हारी फाटक, सुभाषपुरा, धोलागढ़, और मुड़खेड़ा में विभिन्न वरिष्ठ नेताओं, सरपंचों और कार्यकर्ताओं की टोली श्रीमंत का अभिनंदन करेगी।
हर फाटक, हर गाँव, हर दिल – सिर्फ सिंधिया स्वागत से गूंजेगा
धोलागढ़ फाटक पर पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, शिवकुमार धाकड़, अवतार सिंह गुर्जर, नरोत्तम रावत सहित जनसैलाब उमड़ेगा।
करई केरउ, पतारा, करई-अहमदपुर, नयागांव बारां, काँकर, सतनवाड़ा, और बिनेगा के ग्रामीण भी उतने ही उत्साह से स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं।
भव्यता का चरम बिंदु होगा परमहंस आश्रम गेट पर स्वागत
मुढ़ेरी मंडल अध्यक्ष मुकेश रावत, सरपंच विजय सिंह धाकड़, राजू रावत व सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत की अंतिम कड़ी होगी, जो इस अद्वितीय यात्रा को अमिट बना देगी।