SHIVPURI 24 अप्रैल को लगेगा रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला बेरोजगार युवक युवतियों के लिए रोजगार के अवसर

Employment fair in Shivpuri 

शिवपुरी|मध्यप्रदेश शासन के युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र व शासकीय आई.टी.आई संस्थान के तत्वाधान में 24 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्थान जिला रोजगार कार्यालय परिसर शिवपुरी में एक दिवसीय रोजगार मेला स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा।

मेला में बेरोजगार युवक-युवतियों की भर्ती एवं अप्रेंटिसशिप के लिए विभिन्न निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया जा रहा है एवं स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

आवेदक अपने साथ, रोजगार पंजीयन, समग्र आईडी, अंकसूची, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, सभी की छायाप्रतियां, पासपोर्ट साइज फोटो आदि लेकर मेले में उपस्थित हो। इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।


रोजगार मेले में भगवती प्रोडक्ट लि. नोएडा में असेम्बली लाईन ऑपरेटर पद पर 10 वीं, 12वीं आईटीआई एवं डिप्‍लोमा एवं आयु 20 से 30 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 10 हजार 700 से 13 हजार 120 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। टेक्निको इण्डस्ट्रीज लि. गुजरात में मेंटिनेंश असेम्बली पद पर पर 10वीं, 12वीं आईटीआई एवं डिप्‍लोमा एवं आयु 18 से 30 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 20 हजार 584 से 21 हजार 496 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। संजीरा रिक्रूटमेंट सर्विस पीथमपुर इंदौर में मशीन ऑपरेटर, सुपरवाइजर, हेल्पर एण्‍ड पैकिंग के पदों पर 10वीं, 12वीं आईटीआई एवं डिप्‍लोमा एवं आयु 18 से 27 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 10 हजार 344 से 12 हजार 704 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। आमधाने कंसेल्‍टेंट (फिलिप कार्ड, यजाकी, अमेजॉन) में पिकर पैकर, एसोसिएट, असेंबली ऑपरेटर पदों पर पर 10 वीं, 12वीं आईटीआई एवं डिप्‍लोमा एवं आयु 18 से 30 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 13 हजार से 14 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। एल.आई. सी.शिवपुरी में बीमा अभिकर्ता पद पर 12वीं पास से स्नातक एवं आयु 18 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 6 हजार रुपए से स्टार्ट प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। एस. बी. आई. इंश्‍योरेंस शिवपुरी में बीमा अभिकर्ता पद पर 12 वीं पास एवं आयु 18 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 6 हजार रुपए(कमीशन बेस) से स्टार्ट प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। एचडीबी फाईनेंशियल सर्विस में सेल्‍स ऑफिसर, सीनियर सेल्‍स ऑफीसर, सेल्‍स मैनेजर पदो पर ग्रेज्‍यूएशन पास एवं आयु 22 से 30 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 12 हजार से 18 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। एचडीएफसी में बीडीएम पद पर ग्रेज्‍यूएशन पास एवं आयु 22 से 30 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 15 हजार से 18 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। आई.सी.आई. सी लाईफ इंश्‍योरंश शिवपुरी में बीमा अभिकर्ता पद पर 12वीं पास एवं आयु 18 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 8 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। आई.सी.आई. सी लाईफ इंश्‍योरेंश शिवपुरी में बीमा अभिकर्ता पद पर 12वीं पास एवं आयु 18 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 8 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। शिवम फैसेलिटी मैनेजमेंट प्‍लेसमेंट सर्विस देवास में सुरक्षागार्ड, सुपरवाईजर, मैन्‍युफे क्‍चरिंग, ऐपरेटिंसशिप पदों पर 10वी, 12वीं आई.टी.आई पास एवं 18 से 40 वर्ष उम्र के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 10 हजार से 20 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इगल सिक्‍योरिीटी सर्विस एण्‍ड गुरूकृपा कंसल्‍टेंट शिवपुरी में सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, हेल्‍पर, वर्कर के पदों पर 8वी पास से स्‍नातक एवं आयु 21से 42 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 9 हजार से 18 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। चेकमेट सर्विस प्रा.लि. अहमदाबाद गुजरात में एक्‍स सर्विस मैन सिक्‍योरिटी पदों पर 10वीं एवं आयु 20 से 40 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 21 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। फोन पे प्रा. लि. में फील्‍ड सेल्‍स एक्‍सक्‍यूटिव पद पर 10वीं पास एवं आयु 20 से 40 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 10 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। आयसर एसकेडमी शिवपुरी में ऑटो मोटिव टैक्निशियन, व्‍हीकलड्राईव पदों पर 10वी एवं आयु 18 से 26 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 10 हजार से 11 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। आमधाने कंसंल्‍टेंट (अपोलो टायर, संजीव ऑटो प्रा.लि. ) में ऐपरेटिंसशिप पद परी 10वीं, 12वीं, आई टी आई एवं डिप्‍लोमा पास एवं आयु 18 से 30 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 13 हजार से 14 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। जे.बी.मंघाराम फूडस प्रा.लि.ग्‍वलियर में एपरेंटिसशिप के पदों पर 10वी, 12वीं आई.टी.आई, ग्रेज्‍यूएशन एवं 18 से 34 वर्ष उम्र के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 10 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post