शिवपुरी|कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों पर खाद्य पदार्थ की जांच के निर्देश दिए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम और नापतोल निरीक्षक के संयुक्त दल द्वारा शहर के कई प्रतिष्ठानों और मोबाइल फूड वेंडर का निरीक्षण किया गया और 6 स्थानों से खाद्य पदार्थों से सैंपल भी लिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान जंक फूड बेचने वालों को हिदायत भी दी है कि सही तेल का उपयोग करें। मिलावटी खाद्य पदार्थ न बेचें।
जिसमें घी, पनीर, कुल्फी, बादाम शेक, आशीर्वाद नूडल्स पैक्ड, चावल और उड़द दाल डोसा आटा आदि पर विशेष तौर से चेकिंग की गई।
शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव ने बताया कि शिवपुरी शहर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विष्णु दत्त शर्मा और नापतोल निरीक्षक आरके चतुर्वेदी ने संयुक्त दल के साथ नीलगर चौराहा स्थित महाकालेश्वर दूध डेयरी से घी खुला, प्रिंस दूध डेयरी नीलगर चौराहा से पनीर, शिव शक्ति मिक्स आइसक्रीम ग्वालियर बायपास से कुल्फी, शिव शक्ति मिक्स आइसक्रीम से बादाम शेक जूस, गुरुद्वारा स्थित आमी डोसा वाला से आशीर्वाद नूडल्स पैक्ड, चावल उड़द दाल डोसा आटा के सैंपल लिए हैं।